एक साथ उठी 9 अर्थियों ने दमोह को दहला दिया, जिन्हें देखकर आसमान भी रोया
दमोह जिले में सड़क दुर्घटना रोकने में सहभागी बने आमजन
जिला प्रशासन की जिले वासियों से अपील कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा
आज मन बहुत दुःखी है
धीरज कुमार प्रदेश प्रभारी :
सच का सामना न्यूज लिए धीरजकुमार अहीरवाल की खास रिपोर्ट
दमोह,,कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर कल ग्राम समन्ना के समीप कटनी मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना से दुखित होते हुए कहा दमोह के गुप्ता परिवार के 09 लोगों का सड़क दुर्घटना में निधन के समाचार ने पूरे दमोह को झकझोर कर रख दिया है। क्या आप उस घनघोर पीड़ा की कल्पना कर सकते हैं , जिससे परिवार के सदस्य गुजर रहे होंगे, साधारण परिस्थिति में अपने जीवन का गुजारा करने वाले एक परिवार के लिए ये सचमुच असाधारण दुख की बेला है।
आज किसी ने बेटा, किसी ने पिता , किसी ने भाई, किसी ने बहन , किसी ने मां को खो दिया। परिवार के लिए ये एक ऐसी अपूरणीय क्षति है , जिसकी अब दुनिया की कोई ताकत भरपाई नहीं कर सकती।
ये निश्चय ही सुकून का विषय है कि इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में एक्सीडेंट के स्पॉट से लेकर पीड़ित परिवार के घर तक दमोह का जन – जन संकट का साथी बनकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए उमड़ पड़ा । मीडिया के साथी , समाज सेवी संगठन, स्वयं सेवी संस्थाएं, राज्य सरकार, सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय नागरिक और चिकित्सकों- सभी ने जिला पुलिस और प्रशासन को जो सहयोग दिया , वो कभी भुलाया नहीं जा सकता। सभी के प्रति हृदय से आभार।
कलेक्टर ने कहा लेकिन यह घटना एक बड़ा सवाल खड़ा करती है और उसका जवाब भी चाहती है। क्या इतनी बड़ी घटना हमारे लिए पहला और आखरी सबक नहीं होना चाहिए कि सड़क पर जीवन रक्षा को लेकर अब बहुत सतर्क और सख्त होने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि एक्सीडेंट के कारक कुछ गंभीर विषयों पर ध्यान देने की आवश्यकता है जैसे – नशे में वाहन चलाना, बिना वैध लाइसेंस/परमिट के वाहन चलाना, अनफिट वाहन से यात्रियों का परिवहन, वाहन की तय क्षमता से अधिक सवारी या सामान भरकर ले जाना, रांग साइड चलना, बहुत स्पीड में वाहन चलाना और कट मारना,मोटर साइकल पर 2 से अधिक सवारी बैठकर जाना, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना,निर्धारित रूट पर वाहन नहीं चलाना और उसे मनमर्जी से नए रूट पर ले जाना, यात्री वाहनों में यात्री सुरक्षा और सुविधा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं होना।
उन्होंने कहा इन सब बिंदुओ पर एक एक्शन प्लान के तहत पुलिस और प्रशासन मिलकर कार्यवाही करेंगे और दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। लेकिन क्या हम समाज की ओर से भी एक मुहिम चला सकते हैं यथा कि दमोह नशामुक्त बने, कि माता- पिता ऐसे वाहन में बच्चो को स्कूल न भेजे , जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे बिठाए जाते हों, कि परिवार के युवाओं को स्टंट करते हुए तेज गति से वाहन चलाने से रोकें, ओवरलोड वाहनों में बैठकर केवल धन और समय की बचत करने के लिए अपनी और अपने परिजनों की जान जोखिम में न डालें।
कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से भी विनम्र आग्रह किया है कि आप भी इन बिंदुओ पर समाज में जागरूकता लाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा मेरा विश्वास है कि समाज की सजगता और प्रशासन की सख्ती मिलकर ऐसी दुभाग्यपूर्ण घटनाओं में कमी लाने में बेहद सहायक सिद्ध होगी। मुझे लगता है कि यदि भविष्य के लिए हम सभी सबक लेकर जिंदगियों को बचा सके तो यही गुप्ता परिवार के दिवंगत जन के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933