विधायक मैहर ने पल्स पोलियो महा अभियान की शुरुआत की
भारत के भविष्य पर विकलांगता का खतरा टला – श्रीकांत चतुर्वेदी
श्री निवास मिश्रा की खास रिपोर्ट
मैहर। भारत में भी विकलांगता का कहर जोरो पर चल रहा था पूर्व मे देखते ही देखते नवजात शिशु के अंदर विकलांगता के काफी लक्षण दिखाई देते थे जिससे बच्चों के जीवन में बुरा असर पड़ रहा था लेकिन पल्स पोलियो अभियान से भारत में विकलांगता के कलंक से मुक्ति दिलाई थी और आज यह यही अभियान पूरे देश भर में तेजी के साथ चल रहा है नवजात शिशु में विकलांगता के लक्षण और उसे बीमारी से ग्रसित ना हो जिसके लिए महंगे टीकों को भी निशुल्क तौर पर पूरे भारतवर्ष में अभियान के तहत लगाया जा रहा है आज पल्स पोलियो महा अभियान के तहत मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने मैहर सिविल अस्पताल में बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की पिलाकर अभियान की शुरुआत की इस अभियान की शुरुआत पर आज मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सुषमा परिहार बीएमओ पीयूष पांडे डॉ जितेंद्र पांडे पवन दुबे डॉ जितेंद्र तिवारी की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत की गई । मैहर विधायक ने नवजात शिशु को अमृत की दो पल्स पोलियो अभियान की बूंदें पिलाकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मैहर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में विकलांगता का कर पोलियो के रूप में नवजात बच्चों के ऊपर खतरा मंडल रहा था । लेकिन पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों के साथ साथ भारत का भविष्य भी सुरक्षित हुआ है । इस अवसर पर काफी मात्रा में अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे