किसानों के मूलभूत समस्याओं के निदान के लिए CM डॉ.मोहन यादव के नाम भारतीय किसान संघ डिंडोरी ने सौपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने कहा किसान फार्मर आई.डी., राजस्व में त्रुटि ये है गंभीर विषय
शहपुरा:- इन दिनों मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश से राजस्व महाअभियान 3.0 जारी किया गया है जिसमें नक्शा, खसरा सुदृढीकरण, नामांतरण, बटबारा, का कार्य अभियान के तहत किए जा रहे है ।
जिसमें किसान के सामने कई समस्या आ रही है जैसे खसरा में पूरा नाम न होने व आधार कार्ड में पूरा नाम होने के कारण फार्मर आई.डी. नही बन पा रही है ऐसे ही राजस्व के अनेको मामले है जो राजस्व कर्मचारीयों की गलती के कारण किसानों के राजस्व रिकार्ड त्रुटिपूर्ण हो गया है जिसे जल्द सुधार किया जावे ।
इसी प्रकार आधार कार्ड व भू-अभिलेख आधार पट्टा में नाम मिस मेच होने के कारण किसान फार्मर आईडी नही बन पा रही है आधार कार्ड के हिसाब से भू-अभिलेख पट्टा में नाम संसोधन किया जावे।
किसान फार्मर आईडी बनाते समय किसान का आधार कार्ड और भू-अभिलेख पट्टा में नाम सही है लेकिन स्वयं का जमीन शासकीय भूमि सो हो रहा है। इस कारण फार्मर आईडी नहीं बन पा रही है।
जल जीवन मिशन के तहत् बिलगढ़ा बांध में 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे है जो कि शौचालय न होने के कारण जलाशय से लगे खुले में शौच करते हुये गंदगी फैला रहे है।
ढोंढ़ा ग्राम प्रधानमंत्री सड़क एवं कच्ची मार्ग डम्फर हाइवा गाड़ी फुल लोडिंग चलने के कारण रोड धसक (खराब) हो रहा है। एवं कच्ची रोड पर धूल उड़ रही है जो कि पूरे गांव को प्रदूषित कर रही है इसकी रोकने का उपाय किया जावे इससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा।
ढ़ोंढ़ा गांव में लो बोल्टेज की समस्या होने के कारण किसान सिंचाई नही कर पा रहे है जिसमे जल जीवन मिशन ने इसी ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लिया हुआ है इसके लिये अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था किया जावे।
पीएम श्री शासकीय स्कूल बिलगांव में शिक्षको एवं भृत्य (चपरासी) की कमी है जिससे बच्चों को स्वयं साफ-सफाई करना पड़ता है।भृत्य रखा जाना आवश्यक है।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिलामंत्री एड.निर्मल कुमार साहू,शहपुरा तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या रहे उपस्थित।
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे