ग्राम पंचायत पौड़ी माल में फर्जी बिलों का चल रहा खेल
सरपंच सचिव सहित ठेकेदार उपयंत्री की मिलीभगत
निर्माण कार्य के नाम पर अभी तक लगा लाखों का चुना
डिंडोरी । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण कार्य कराने के नाम पर धड़ल्ले से किया जा रहा है पंचायत मैं ग्रामीणों के द्वारा चुने गए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक जिम्मेदारों द्वारा विभागीय अधिकारियों से साँठ गांठ गांठ कर निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि को हड़पने के लिए फर्जी बिल लगा आहरण कर रहे हैं जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी है बावजूद इसके जिम्मेदारों के कानों मैं जू तक नहीं रेंग रही वहीं पंचायत में सचिव सरपंच सहित ठेकेदार मलाई छान रहे हैं जिसके चलते निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि से पंचायत में पूर्ण निर्माण कार्य नहीं हो रहे जिसका खामियाजा ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करते हुए भुगतना पड़ रहा है अभी तक डिंडोरी जिले की अनेकों ग्राम पंचायत से भ्रष्टाचार के मामले ग्रामीणों के द्वारा सामने ले गए हैं लेकिन जनपद पंचायत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही के नाम पर शिकायती मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है जिसका परिणाम लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के देखने को मिल रहे हैं
लाखों की लागत से सीसी सड़क निर्माण अधूरा
डिंडोरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पौड़ी माल में सीसी सड़क निर्माण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है जिसकी राशि लगभग पूरी आहरण हो चुकी है सीसी सड़क निर्माण का मूल्यांकन उपयंत्री कमलेश धूमकेती के द्वारा किया गया था सीसी सड़क निर्माण कार्य कराने के लिए 10 लाख रुपए से भी अधिक की राशि स्वीकृत की गई थी जहां विभागीय अधिकारियों एवं उपयंत्री के साथ सरपंच सचिव व ठेकेदार ने साँठ गांठ कर सीसी सड़क निर्माण को पूर्ण दर्शा दिया जिसकी शिकायत होने के बावजूद आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं की गई जबकि सीसी सड़क में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर जनपद सहित जिले के अधिकारियों को भी ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया जा चुका है
पंचायत में अनेकों निर्माण कार्य आज तक अधूरे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पौड़ी माल में एक सत्ता दल के नेता द्वारा निर्माण कार्यों को कराने के लिए मटेरियल सप्लायर के नाम से सीसी सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों का ठेका पंचायत से ले लिया जहां सत्ता दल नेता के द्वारा आज तक निर्माण कार्यों को पूरा नहीं कराया है तो वही ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष बतलाते हैं कि सत्ता दल नेता के द्वारा उनका मजदूरी भुगतान भी उन्हें नहीं किया है जिससे ग्रामीण मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है सूत्र यह भी बतलाते हैं कि सत्ता दल नेता के द्वारा फर्जी बिल लगाकर निर्माण कार्य के नाम पर अपनी ही सरकार को ठगने का कार्य किया जा रहा है एक ओर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में बेहतर निर्माण कार्य कर विकास की मुख्य धारा से पंचायतों को जोड़ने के लिए संकल्पित है तो वहीं दूसरी ओर सत्ता दल के ही जिम्मेदार उसकी किरकिरी कराने से पीछे नहीं है
फर्जी बिल का चल रहा पंचायत में लंबे समय से खेल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पौड़ी माल मैं ग्राम पंचायत के अंदर निर्माण कार्य कराने के लिए शासन द्वारा लाखो में राशि जारी की जा रही है पंचायत के खाते में जमा राशि पर गिद्ध की नजर जमाए हुए जिम्मेदारों से ठेकेदार मिली भगत कर उस राशि को फर्जी बिल लगाकर आहरण कर रहे हैं अभी तक पंचायत में अनेकों फर्जी बिलो को लगाकर शासन को चुना लगाया जा चुका है इस खेल में सम्मिलित ग्राम पंचायत सहित कुछ जनपद के जिम्मेदार भी हैं जो ठेकेदार के एक इशारे पर फर्जी बिलों को पास कर रहे हैं,,,
शेष अगले अंक में , ,
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933