पीएम श्री हाई स्कूल बिलगांव में भ्रत्य ना होने से छात्र छात्राएं खुद कर रहे स्कूल में सफाई, बच्चों ने खुद बताई समस्या

पीएम श्री हाई स्कूल बिलगांव में भ्रत्य ना होने से छात्र छात्राएं खुद कर रहे स्कूल में सफाई, बच्चों ने खुद बताई समस्या

पालक,छात्र सहित प्रतिनिधियों में जमकर नाराजगी

मामला डिंडोरी जिला के शहपुरा पीएम श्री हाई स्कूल बिलगाँव का

Oplus_131072

शहपुरा — भारत सरकार के द्वारा आदिवासी जिला डिंडोरी में बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए विद्यालय खुलवाकर व्यवस्था करने में लगे हुए हैं लेकिन डिंडोरी जिला के शाहपुरा क्षेत्र ग्राम बिल गांव में पीएम श्री हाई स्कूल बिलगांव के विद्यालय का हाल कुछ अलग ही है जहां लगभग 200 बच्चे छठवीं से लेकर दसवीं तक अध्ययन करते हैं लेकिन वहां शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों को पढ़ाई में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही स्कूल के छात्राओं ने जानकारी में बताया कि स्कूल में एक भी चपरासी अभ्यर्थी नहीं होने के कारण उन्हें से ही झाड़ू लगाना पड़ता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस और ना ही कोई ठोस कदम उठा रहे हैं और ना ही वहां कोई व्रत की व्यवस्था कर रहे हैं इस संबंध में ग्राम बेलगांव की उपसरपंच गुलाब प्रसाद साहू के द्वारा आवेदन के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी डिंडोरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहपुरा व कलेक्टर डिंडोरी को भी इस समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया है इसमें छात्र शिक्षक व पलकों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है अब देखना यह होगा कि कब तक जिले में बैठे अधिकारी इस और ध्यान देंगे और कब तक इस पीएम श्री हाई स्कूल बेलगाम का समस्या हल होगा।

इनका कहना है

पीएम श्री हाई स्कूल बिलगांव में भ्रत्य और शिक्षक की कमी के लिए मेरे द्वारा ब्लॉक से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी,कलेक्टर को भी इस समस्या को लेकर लिखित आवेदन दिया है लेकिन अभी तक इस स्कूल की समस्या जस के तहत बनी हुई है।

गुलाब साहू उप सरपंच ग्राम बिलगांव

यहां पढ़ाई अच्छी होती है लेकिन यहां शिक्षक की कमी है और इतनी बड़ी स्कूल में एक भी चपरासी नहीं है इस कारण हम खुद छात्र छात्राएं यहां स्कूल की साफ सफाई खुद ही करते हैं इसलिए जल्द से जल्द यहां एक चपरासी की नियुक्ति की जाए।

छात्रा – पीएम श्री हाई स्कूल बिलगांव

स्कूल के शिक्षा व्यवस्था बिगड़ी हुई है यहां पर हमारे बच्चे स्कूल आते हैं और खुद ही झाड़ू लगाते हैं जबकि यहां पर एक भ्रत्य की नियुक्ति की गई थी अब वह भ्रत्य को भी एसडीएम कार्यालय में अटैच किया गया है जिस कारण से स्कूल में एक भी चपरासी नहीं है चपरासी और शिक्षक की जल्द व्यवस्था की जानी चाहिए।    रवि शंकर साहू पालक ग्राम बिलगांव

सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे 

Read More