CLAT 2024 Result: क्लैट परीक्षा की आंसर की जारी, रिजल्ट कल यहां से करें चेक

CLAT Result 2024 Date: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कल यानी 10 दिसंबर, 2023 को CLAT 2024 का रिजल्ट जारी कर करेगा. इससे पहले CLAT 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. CLAT 2024 परीक्षा 3 दिसंबर, 2023 को पूरे भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

इससे पहले CLAT 2024 की प्रोविजनल आंसर की 4 दिसंबर को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो उसी दिन खोली गई थी. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2023 तक थी. प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी और 22 दिसंबर, 2023 को समाप्त होगी. फाइनल आंसर की (CLAT 2024 Answer Key) आज यानी 9 दिसंबर को जारी की गई है. इस लिंक https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2024 के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2024/ पर क्लिक करके भी CLAT 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.

CLAT Result 2024 ऐसे करें चेक
CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CLAT Result 2024 लिखा हो.
पंजीकृत विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका CLAT Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CLAT Result 2024 चेक करें और इसे सेव करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ये भी पढ़ें…
पढ़ाई के लिए बेहतरीन है यह कॉलेज, 2 करोड़ की सैलरी वाली मिलती है नौकरी
यूजीसी नेट फेज 2 का एडमिट कार्ड जारी, सिलेबस में हो सकता है बदलाव

Tags: Entrance exams

Source link

Read More