Weather Update: मौसम का बदल गया मिजाज… उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, दक्षिण में बारिश का अलर्ट

हाइलाइट्स

छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल में 9 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है.
सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 दिसंबर को आंधी तूफान आ सकता है.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में अब ठंड पड़ने लगी है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी उत्तर भारत में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. मतलब उत्तर भारत सहित इन क्षेत्रों में अगले तीन दिनों में कड़ाके की ठंड के आसार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में घने को कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में शनिवार को घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा बिहार में 10 दिसंबर तक और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 9 से 11 दिसंबर के बीच सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत में तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की से मध्यम और कई जगह भारी बारिश देखने को मिल सकती है. सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 12 दिसंबर को आंधी तूफान आ सकता है और ओले गिर सकते हैं.

9 दिसंबर के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है.

Weather Update: मौसम का बदल गया मिजाज... उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, दक्षिण में बारिश का अलर्ट

अगले सप्ताह पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के रूप में एक कमजोर प्रणाली बनने की संभावना है. यह सिस्टम 11 दिसंबर के आसपास इस क्षेत्र में पहुंचेगा. प्रसार और तीव्रता हल्की होगी और 13 दिसंबर तक बारिश कम होने लगेगी. मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. श्रीनगर, मनाली आदि में शायद कोई बारिश न हो। हालांकि, कुल्लू, मनाली, डलहौजी आदि स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं. मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है। 14 तारीख को बारिश साफ होनी शुरू हो जाएगी.

Tags: IMD alert, Weather Update

Source link

Read More