पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में ठेकेदार के भाई सहित 3 और गिरफ्तार, कुल 6 आरोपी हुए हैं अरेस्ट

पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में ठेकेदार के भाई सहित 3 और गिरफ्तार, कुल 6 आरोपी हुए हैं अरेस्ट

पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था, ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया,मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से गायब थे। मुकेश चंद्राकर की लाश जिस ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के कैंपस से मिली है, वो कांग्रेस SC प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष है, कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें मौजूद हैं। पहले छत्तीसगढ़ और अभी हुए महाराष्ट्र चुनाव में भी उसे जिम्मेदारी मिली थी।पत्रकारो ने अपनी मांगों में बीजापुर सहित बस्तर संभाग में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां है उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने की मांग की है. प्रदर्शनकारी पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाया जाए और उसको जारी सभी टेंडर रद्द किए जाए.

सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे 

Read More