उप यंत्री सहित सरपंच की क्या है भूमिका,क्यों नही हो रहा बेहतर पुलिया निर्माण

आखिर किसका चहेता है मनीष सप्लायर, बिना निविदा के ही बना सप्लायर

उप यंत्री सहित सरपंच की क्या है भूमिका,क्यों नही हो रहा बेहतर पुलिया निर्माण

कलस्टर उपयंत्री शुक्ला के लिए कुबेर का गढ़,लूट रहा शासकीय खजाना,जिम्मेदारों का क्यों मौन धारण

ग्राम पंचायत सरहरी का मामला

 

डिंडोरी । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधरा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत के ग्राम क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने के लिए निर्माण कार्य हेतु निर्धारित स्वीकृत राशि आवंटित की जा रही है स्वीकृत राशि से जहां बेहतर निर्माण कार्य पूर्ण होने चाहिए लेकिन ऐसा भ्रष्ट जिम्मेदारों के चलते संभव नहीं हो पा रहा है देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों सहित जनपद के उपयंत्री ने पंचायती क्षेत्र को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाकर रख दिया है जहां जमकर भ्रष्टाचार को फलने फूलने दिया जा रहा है डिंडोरी जिले की यह कोई एक पंचायत नहीं है जहां निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा हो अभी तक जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किए जा रहे घपलों को लेकर अनेकों शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की जा चुकी हैं बावजूद इसके भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदारों के रहनुमा विभागीय अधिकारी ही बने हुए हैं जो जांच उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य खुल्लेआम कर रहे हैं तो वहीं कार्यवाही के नाम पर शिकायती मामलों को ठंडा बस्ते में डाल रहे है

उप यंत्री के लिए बना क्लस्टर कुबेर का गढ़ मिल रहा खजाना

डिंडोरी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घानाघाट क्लस्टर की ग्राम पंचायत सरहरी मैं शासकीय राशि का पंचायत भवन के सामने से तालाब पहुंच मार्ग के बीच दो रो कि पुलिया निर्माण कार्य के नाम पर बंदरबाट किया जा रहा है जहां क्लस्टर के उपयंत्री संदीप शुक्ला के चहेते सप्लायर मनीष को बिना शासकीय निविदा जारी किए सप्लायर बना दिया गया जिससे स्पष्ट होता है कि पंचायत के सरपंच सप्लायर और उप यंत्री शासकीय राशि को घटिया निर्माण कार्य करा हड़पने का कार्य कर रहे हैं कहना यह भी गलत नहीं होगा की उपयंत्री सहित उसके चहेतों के लिए क्लस्टर घानाघाट अंतर्गत आने वाली पंचायतें कुबेर का गढ़ बनी हुई है जहां से शासकीय राशि खजाना निकाल अपनी जेबों को जिम्मेदार भर रहे हैं

सरपंच ने घटिया पुलिया निर्माण पर उठाए सवाल

ग्राम पंचायत के सरपंच मानिक लाल बनवासी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत मुख्य मार्ग से तालाब पहुंच मार्ग के बीच में पुलिया निर्माण नरेगा के तहत ₹700000 की लागत से कराया जा रहा है पुलिया निर्माण में अनेकों अनियमितताएं नजर आ रही हैं जिसके चलते पुलिया की अवधि लंबी नहीं रहेगी पुलिया निर्माण में बेस सहित अन्य कमियां हैं जिन्हें देखा गया है अगर बेस ही सही नहीं रहेगा तो पुलिया जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है सरपंच के द्वारा यह भी बतलाया गया है कि मटेरियल सप्लाई मनीष सप्लायर के द्वारा की जा रही है ग्राम पंचायत के द्वारा पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि पंचायती सूत्र बतलाते हैं कि पुलिया निर्माण कार्य का ठेका सरपंच मानिक लाल के पास है ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण कार्य करा रहे जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण कार्य को लेकर जानकारी बोर्ड तक नहीं लगाया गया है जिससे स्पष्ट है कि निर्माण कार्यों को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है शासकीय राशि को अपना समझा जिम्मेदार ही लूटने में लगे हुए हैं

शिकायतों के बावजूद विभागीय जिम्मेदार कार्यवाही जांच से क्यों कर रहे परहेज

अभी तक घाना घाट क्लस्टर अंतर्गत अनेकों पंचायत में बिना निविदा जारी किए ही चहेते ठेकेदारों एवं सप्लायरों को कार्य सुपुर्द कर दिए गए जिससे स्पष्ट होता है कि विभागीय जिम्मेदारों सहित उपयंत्री पंचायत के नुमाइंदों के रहनुमा बन बेहतर निर्माण कार्य की जगह घटिया निर्माण कार्यों को पूर्ण कर गलत मूल्यांकन कर शासन को चुना लगाने का कार्य बखूबी कर रहे हैं निर्माण कार्यों में बर्ती जाने वाली लापरवाहियों पर शिकायतों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है परिणाम स्वरूप पंचायत में होते घटिया निर्माण कार्य और बढ़ता भ्रष्टाचार मजदूरी भुगतान के नाम पर सूत्र बतलाते हैं कि ग्राम पंचायत सरहरी पुलिया निर्माण में लगभग तीस हजार रुपये कि निकासी हो चुकी है

इनका कहना है

उपयंत्री साहब व्दारा जो भी कमी पुलिया निर्माण में बतलाई गई है उसे दूर किया जा रहा है 

विजय सिंह राजपूत ग्राम पंचायत सरहरी सचिव

सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933

Read More