सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने न.प. डिंडौरी में मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज-4 के तहत विभिन्न निर्माण कार्यां का किया भूमिपूजन
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने नगर परिषद डिंडौरी में आयोजित जनकल्याण शिविर में आज मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज-4 के तहत कंपनी चौक से मण्डला स्टैण्ड तक डिवाईडर रोड का चौड़ीकरण, विद्युतीकरण एवं स्वागत गेट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सांसद श्री कुलस्ते ने आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के बारे में बताते हुए शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, पंकज तेकाम, जयसिंह मरावी, आशीष वैश्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व नागरिक मौजूद रहे।
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933