जिला मैंहर
नशीली कफ सिरप का परिवहन करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
109 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप के साथ मोटर सायकल जप्त
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं एस.डी. ओ.पी. अमरपाटन एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताला निरीक्षक आदित्य सेन के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द की गई कार्यवाही।
विवरण– दिनांक 02/01/25 को थाना ताला में पदस्थ उप. निरी. आर.एन. रावत को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर गाडी से पिट्ठू बैग लिए पोडी से रामगढ बाजार तरफ नशीली कफ सिरप की बिक्री हेतु आ रहे हैं । ताला पुलिस के द्वारा रामगढ बाजार पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्तियों की तलाश करने पर दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल में गमछा से मुंह बांधे बाजार तरफ आते दिखे । पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्तियों को धेराबंदी कर पकडा जाकर उनके पास स्थित बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर ऑनरेक्स बिंग्स कम्पनी की 109 शीशी नाशीली कफ सिरफ मिली उक्त व्यक्तियों से उनके पास स्थित कफ सिरप से संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर दस्तावेज नहीं होना बताये । आरोपी मनोज सेन एवं अजीत बरगाही का कृत्य धारा 8(B),21,22 NDPS ACT एवं धारा 5/13 म.प्र. ड्रक्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से बरामद 109 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके विरूध्द थाना ताला में अपराध क्रमांक 02/25 कायम किया गया ।
लगिरफ्तार आरोपी -(01) मनोज सेन पिता श्यामसुन्दर सेन उम्र 29 वर्ष निवासी रघुनाथपुर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.)
(02) अजीत सिंह बरगाही पिता सुरेश सिंह बरगाही उम्र 33 वर्ष निवासी रघुनाथपुर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.)
जप्ती –( 1) 109 शीशी नाशीली कफ सिरफ (आनरेक्स बिंग्स कम्पनी की) कीमती 19620/- रूपये
(2) पल्सर मोटर सायकल बिना नंबर की
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक आदित्य सेन , उ.नि. आर.एन. रावत,. प्र.आर. 530 चंदन शुक्ला ,प्र.आऱ. 255 संजय तिवारी , आरक्षक 1022 , राकेश पटेल , आर. 907 गजराज सिंह आऱ.683 कमलेश वर्मा
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे