जबलपुर सभांग आयुक्त अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी का औचक निरीक्षण
Jabalpur Commissioner अभय वर्मा ने जिला चिकित्सालय डिंडौरी का औचक निरीक्षण किया। उक्त निरीक्षण के दौरान कलेक्टर हर्ष सिंह, सीईओि जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त वर्मा ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए ओपीडी, एएनसी वार्ड, हेल्प डेस्क, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, जांच उपकरण, ब्लड बैंक, सीसी टीवी कैमरा, ऑपरेशन थियेटर, दवाई उपलब्धता आदि की जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। जिसमें बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड में 45 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 125 प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध है, निःक्षय अभियान के तहत 73 मरीजों को चिन्हित किया गया है। जिला चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है। संभाग आयुक्त वर्मा ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर से चर्चा कर लेब व्यवस्था, दवाईयों की गुणवत्ता, जनरल वार्ड की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा ततसंबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933