भीषण सड़क हादसा सात लोगों की मौत तीन लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर किया गया रेफर
हाईवा ट्रक ने ऑटो को कुचला ऑटो में सवार थे 10 लोग
प्रदेश के वनमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने
शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं की व्यक्त
प्रदेश के वनमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने कहा दमोह जिले में दमोह-कटनी हाईवे पर ट्रक और ऑटो के भीषण हादसे में 7 लोगों की दुखद मृत्यु होने के समाचार से व्यथित हूँ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने इस भीषड़ हादसे में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी
कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, मैं भी लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूँ।
उन्होंने कहा मैं ईश्वर से प्राथना करता हूँ दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें।
राज्यमंत्री लखन पटैल ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने समन्ना के पास कटनी मार्ग पर हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुये कहा प्रभु से कामना करता हूं कि दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति दें और शासन के द्वारा जो भी मदद हो सकती है की जाएगी।
राज्यमंत्री लखन पटैल ने कहा कलेक्टर दमोह द्वारा बताया गया कि एक बहुत हृदय विदारक घटना समन्ना के पास हुई है, इसमें ट्रक और ऑटोरिक्शा की भिडंत हुई है, जिसमें एक ही परिवार और रिश्ते के 10 लोग सवार थे, जिनमें से सात लोगों की अकाल मृत्यु हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको जबलपुर रेफर किया गया है। यह बड़ी दुखद घटना है।
सांसद राहुल सिंह पहुंचे जिला अस्पताल दुर्घटना की ली जानकारी शोक संवेदनाएं व्यक्त की
समन्ना के पास कटनी मार्ग पर हुई दुर्घटना की जानकारी लगते ही सांसद राहुल सिंह लोधी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों तथा मृतकों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और परिवार जन को दुख सहन करने की परमात्मा से प्रार्थना की।
सांसद राहुल सिंह ने कहा मुख्यमंत्री के पास मिनट-टू-मिनट खबर है। कलेक्टर जबलपुर एवं कलेक्टर दमोह दोनों प्रॉपर कोऑर्डिनेशन में है, जो लोग सीरीयश अवस्था में है उन्हें तीन एम्बुलेंसों और पायलट गाड़ी के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर के लिए रेफर किया है, वहां मेडिकल कॉलेज में डीन से बात हो गई है, घायल जैसे ही पहुंचेंगे तत्काल इनका इलाज वहां पर प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा समय-समय पर जब ट्राफिक पुलिस सख्ती से ट्रैफिक के रूल्स फॉलो करने के लिए बोलती है और अलग-अलग स्थान पर जब जांच करती है, उसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिये, संयम में होकर गाड़ी चलाएं। आज की घटना से मन दुखी भी है मन घबराया हुआ भी है इस प्रकार के एक्सीडेंट भी अब दमोह में होने लगे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा ट्रैफिक के नियमों का पालन किया जाना चाहिये।
पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत मलैया ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की
पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने समन्ना के पास कटनी मार्ग पर हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुये कहा परमपिता परमेश्वर से यही कामना है की ऐसी दुखद घड़ी में उनके सभी परिवार वालों, शुभचिंतकों और मुहल्ले वालों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जहां तक हम लोगों से कोशिश हो सकेगी शासन की जो भी मदद बन सकेगी, उससे परिवार की मदद को करने की कोशिश की जायेगी।
कमिश्नर सागर और आईजी पहुंचे जिला अस्पताल घटना स्थल का लिया जायजा
जिले के ग्राम समन्ना के पास कटनी मार्ग पर हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कमिश्नर सागर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आई जी पुलिस प्रमोद कुमार वर्मा के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी से दुर्घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घटना स्थल का भी जायजा लिया। इस अवसर पर एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी मौजूद थे।
कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया ऑटो रिक्शा से बांदकपुर दर्शन से वापस आ रहे थे ट्रक से आमने-सामने का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और जो घायल थे उनको जबलपुर भिजवाया गया है, बाकी व्यवस्था के लिए प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया ट्रक ड्राइवर पकड़ गया है, ब्लॅड सैंपलिंग के बाद यदि वाइन का रिपोर्ट में आता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई कानून के अनुसार की जायेगी। मुख्यमंत्री जी को इस विषय की पूरी जानकारी दे दी गई है । उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना में जिन 07 लोगों की जान गई है प्रभु उनको अपने चरणों में स्थान दे। इस घटना के बाद इसके पहले भी और आगे भी तय करेंगे की ट्रैफिक व्यवस्था और टाइट हो।
आई.जी. सागर प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया टेंपो के एक्सीडेंट से 07 लोगों की मृत्यु हुई है, तीन घायलों को यहां से तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहां के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की है। उन्होंने कहा घटनाक्रम की परिस्थितियों को समझ रहे हैं, उसमें जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933