डिंडोरी जिले में दौड़ रही बिना नंबर प्लेट के बस, ऐसे बसो की हो जांच 

डिंडोरी जिले में दौड़ रही बिना नंबर प्लेट के बस, ऐसे बसो की हो जांच 

डिंडोरी जिले में दौड़ रही बसों की फिटनेस,परमिट, बीमा और बस नंबर की हो जांच

यात्री को मिलने वाली टिकिट में नहीं होता बस नंबर और सीट का नंबर  

डिंडोरी,,जिले में बस स्टैंड पर दिन में दर्जनों बिना नंबर प्लेट के वाहनों का आवागमन होता है। जिनमें दुपहिया वाहन से लेकर बस, जीप, पिकअप, ट्रैक्टर आदि शामिल हैं परिवहन व पुलिस विभाग नियमों की अनदेखी करने वाले इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर रही है।

मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिल दहला देने वाला बस हादसे में कई यात्रियों की जाने चली गई। ऐसी दुखद घटना फिर दोबारा न हो इस मकसद से मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले में जिला परिवहन विभाग की मिली भगत से कई बसे कंडम हालत में ग्रामीण इलाकों में दौड़ रही है,जिनकी फिटनेस,परमिट और बीमा की जांच होना अति आवश्यक है। वहीं जिन बसों का टेक्स बकाया हैं उनकी वसूली भी समय रहते जिला परिवहन विभाग द्वारा नहीं किये जाने की भी सूचना है। अब ऐसे में देखना होगा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सख्त होने पर डिंडोरी जिले में प्रशासन किस इस्तर तक एक्टिव होता है और नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर कब तक लगाम लगाएगा।

सुधार की जरूरत : 

जिले में जो बसे दौड़ रही है उनके किराए तो यात्रियों से पूरा वसूल किया जाता है लेकिन दिए गए टिकिट में न तो बस नंबर होता है और न ही सीट नंबर। ऐसे में गुना में बस जैसे हादसे होते है तो शासन से मुआवजा तो मिल जाता है पर बीमा नहीं मिल पाता। इस मामले में भी सरकार को निर्देश देकर सुधार करने के निर्देश देने की जरूरत है।

इन नियमों का पालन करना जरूरी

बसों का परमिट, बीमा अनिवार्य होना चाहिए।

-फिटनेस प्रमाण पत्र होना अनिवार्य।

-बसों में आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र।

-बसों की रफ्तार रोकने के लिए स्पीड गवर्नर लगवाना अनिवार्य।

-फर्स्ट एड बाक्स, दो गेट होने चाहिए।

-इमरजेंसी गेट अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

ओवर स्पीड व ओवर लोड में बसों का संचालन नहीं होगी।

-बसों के आगे व पीछे स्पष्ट अक्षरों में पंजीयन क्रमांक लिखे हों।

-साइड ग्लास लगने होने चाहिए।

च का सामना न्यूज हर खबर पर नजर प्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933

Read More