हिंदू नाम रखकर फैजान ने किशोरी को बरगलाया, अश्लील हरकत की जुगत लगाते गांववालों ने पकड़ लिया, FIR दर्ज

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर दूसरे समुदाय के युवक अपनी पहचान छिपाकर एक युवा किशोरी को बरगलाने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि युवा किशोरी से अश्लील हरकत करने की फिराक में था उसी का समय ग्रामीण पहुंच गए. दो समुदायों से मामला जुड़ा होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया और युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गुस्साए हिन्दू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग पर पीड़ित के पिता ने धारा 363, 366, 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के के बिलवा पुल का है.

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि फैजान नाम के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर अपना नाम विशाल उर्फ बबलू गंगवार बताया. अपना नाम बदलकर विशाल उर्फ बबलू गंगवार बताकर आरोपी उसे नदी के पास सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ गंदी हरकतें शुरू कर दी थी. किशोरी ने वायरल वीडियो में बताया कि युवक ने अपना नाम छिपाकर साथ चलने को कहा था. जब मामला खुला तब ग्रामीणों उसको पकड़ लिया. दो समुदायों का मामला जुड़ा होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया और युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

हिन्दू संगठनों की सक्रियता से नाबालिग किशोरी गहरे षडयंत्र में फंसने से बची पीड़ित किशोरी बरेली में थाना इज्जतनगर इलाके की रहने वाली है. कंजादासपुर का रहने वाला आरोपी फैजान किशोरी के घर के आसपास मंडराता देखा जाता था. किशोरी अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रही थी कि रास्ते में आरोपी उसे मिल गया. खुद को विशाल उर्फ बबलू गंगवार बताकर जबरन उसको बाइक पर बिठा ले जा रहा था.

पीड़िता ने बताया कि उसको बातों में फंसाकर अरोपी उसको बाइक से देवरनिया नदी के सुनसान इलाके में ले आया और उसके साथ गंदी हरकतें शुरू कर दीं. लड़की ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग दौड़कर वहां पहुंच गए. पता होते भाजपा और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी पहुं गए. खुद को हिन्दू बता रहे आरोपी का भेद खुल गया और उसकी सच्चाई सामने आ गई.

नागरिकों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. इस मामले में थाना प्रभारी भोजीपुरा जगत सिंह ने कि लड़की के घरवालों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की है. आरोपी फैजान के खिलाफ पुलिस ने  विभिन्न धाराओं और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Tags: Bareilly news, Minor girl assault, Molestation

Source link

Read More