भाजपा ने डिंडोरी में की 11 अध्यक्षों की घोषणाः डिंडोरी मंडल अध्यक्ष बने आशीष वैश्य

भाजपा ने डिंडोरी में की 11 अध्यक्षों की घोषणाः डिंडोरी मंडल अध्यक्ष बने आशीष वैश्य

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार शाम डिंडोरी जिले के 11 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश पाण्डेव ने इस सूची को जारी किया। 

अध्यक्ष पदों पर हुई नियुक्तियां युवा,चेहरों को सौंपी जिम्मेदारी 

समनापुर में मण्डल अध्यक्ष शिवराम राजपूत, गाड़ासरई में राजेश्वर साहू,बजाग में सुशील यादव, करंजिया में लक्ष्मी प्रसाद दरकेश, गोपालपुर श्रीमती वर्षा कुशराम, डिण्डौरी में आशीष वैश्य, सक्का में अनिल साहू, मेंहदवानी में सुदामा बर्मन, मानिकपुर में हीरेन्द्र मरावी, शाहपुर में अंकित गुप्ता, शहपुरा भजन चक्रवती को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं |

Read More