कटनी पुलिस सायबर सेल ने 110 स्मार्ट गुम मोबाइलों को तकनीकी सहायता से खोजने में प्राप्त की सफलता

कटनी पुलिस सायबर सेल ने 110 स्मार्ट गुम मोबाइलों को तकनीकी सहायता से खोजने में प्राप्त की सफलता

श्री निवास मिश्रा

कटनी पुलिस द्वारा 110 गुम मोबाईलों को खोज कर आवेदकों को लौटाये गये । मोबाइलो की कीमत लगभग 16 लाख है ।

जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या गिर गये हैं, आजकल यह एक आम समस्या बनती जा रहीं हैं। ऐसे पीडित मोबाईल धारकों द्वारा कटनी सायबर सेल को गुम मोबाईल खोजने हेतु आवेदन पत्र दिये गये थे। जिस पर से पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संतोष डेहेरिया के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुये मोबाईलो की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने व गुम मोवाईलो को सर्च करने के निर्देश सायबर सेल कटनी को मिले थे, कार्यालय सायबर सेल द्वारा वर्ष 2023 2024 में गुम मोबाईल के आवेदन में संबंधित थाने की मदद से प्रदेश के विभिन्न जिलो से कुल 110 नग मोबाईल कीमत लगभग 16,00,000/- (सोलह लाख रुपये) के बरामद कर विभिन्न आवेदकों को उनके गुम हुए मोबाईल फोन पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा लौटाये गये।

उपरोक्त मोबाईल अधिकतर साप्ताहिक बाजार में लापरवाही से गिरने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भूलने एवं आवागमन के समय जेब से गिरने से गुम हुए थे। साइबर टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में लगातार सचिंग की जा रही थी जिसके परिणामस्वरूप गुम मोबाईल प्रदेश के विभिन्न जिलो के सायबर सेल एवं पुलिस थानो की मदद से प्राप्त किये गये है। उपरोक्त मोबाईल खोजने में सायबर सेल प्रभारी रूपेन्द्र सिंह राजपूत, तथा प्रआर. प्रशांत विश्वकर्मा, आर. अजय शंकर आर. शुभम गौतम, आर. सतेन्द्र राजपूत आर. चंदन प्रजापति, आर. अमित श्रीपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला पुलिस / सायबर टीम सभी आम जनता से निवेदन करती है कि गाँव / शहर में लगने वाले सासाहिक बाजार में एवं अन्य व्यस्ततम क्षेत्रों में मोबाईल फोन सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपना मोबाईल फोन सावधानीपूर्वक रखें।

सच का सामना न्यूज आपको रखे आगे 

Read More