डिंडोरी जिले में सीएम के आगमन पर नहीं दिखा बैनर  पोस्टर और ना ही भाजपा का झंडा

डिंडोरी जिले में सीएम के आगमन पर नहीं दिखा बैनर  पोस्टर और ना ही भाजपा का झंडा

डिंडोरी,,विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का जिले में पहला आगमन हुआ जिसमें सीएम ने जोगी टिकरिया में मां नर्मदा घाट में पूजा अर्चना की उसके बाद डिंडोरी रेस्ट हाउस गए वहां से लौट के बाद आनंदम दीदी कैफे मैं भोजन किया इसके बाद कार्यकर्ताओं में जमकर नारे लगने लगे आंधी नहीं तूफान है शिवराज सिंह चौहान है फिर पूर्व सीएम स्कूली बच्चों को से हाथ मिलाने लगे तो कुछ बच्चों ने गले लगे

जनता में रही खुशपुशाहट

विधानसभा चुनाव के पहले जब पूर्व सीएम का जिले में आगमन होता था तब रोड शो और हजारों की भीड़  पीछे दिखाई देती थी इतना ही नहीं पूरे जिले में भाजपा का झंडा और सीएम का बैनर पोस्टर से जिले के सड़के ढक जाया करती थी  विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बनाया गया इसके बाद सीएम शिवराज पूर्व सीएम बन गए उनके आगमन पर जिले में ना कहीं बैनर दिखा और ना ही कहीं पोस्टर दिखाई दिया सोचने की बात तो यह है की जिले में भाजपा संगठन के अंदर क्या पूर्व सीएम के लिए उतना सम्मान नहीं रहा की जिले में एक झंडा या पोस्टर पूर्व सीएम को उनके आगमन पर नसीब नहीं हो पाता

सच का सामना न्यूज हर खबर पर नजरप्रधान संपादक सुशील ठाकुर संपर्क सूत्र 8827938933

Read More